वृंदावन में फर्जी सीओ गिरफ्तार: बंगाल का युवक पुलिस वर्दी के साथ कर रहा था उगाही की तैयारी
मथुरा। वृंदावन में केशीघाट क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया, जो पश्चिम बंगाल पुलिस की वर्दी पहनकर खुद को सीओ बताकर लोगों पर रौब झाड़ रहा था। इस फर्जी अधिकारी की पहचान सिद्धार्थ चक्रवर्ती (32) निवासी चंदन नगर, हुगली, बंगाल के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से सीबीआई का फर्जी पहचान पत्र (आईडी कार्ड) भी बरामद किया है।
आरोपी के पास से सीबीआई का फर्जी आई कार्ड भी मिला
फर्जी सीओ सिद्धार्थ वृंदावन में घूम-घूमकर लोगों को धमका रहा था और कुछ स्थानों पर वसूली की तैयारी में था। इस दौरान स्थानीय लोगों ने उसके व्यवहार पर संदेह जताते हुए पुलिस को सूचना दी।
जानकारी मिलने पर रंगजी चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सीओ की वर्दी में घूम रहे व्यक्ति से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान वह घबरा गया और बातों में उलझता नजर आया। संदेह होने पर पुलिस उसे कोतवाली लेकर पहुंची, जहां सख्ती से पूछताछ करने पर उसने सच्चाई कबूल ली।
सिद्धार्थ ने बताया कि वह 5 जुलाई को मथुरा आया और 16 जुलाई से वृंदावन में गेस्ट हाउस में ठहरकर उगाही के लिए स्थान चिन्हित कर रहा था। वह टैक्सी लेकर घूमता था और शराब ठेकों पर जाकर भी पैसा वसूलने की कोशिश कर रहा था।
पुलिस जांच में सामने आया कि वह 2021 में बंगाल के हुगली जिले में भी इसी तरह की फर्जीवाड़े की वारदात में जेल जा चुका है। वह ग्रेजुएट है और बेहद शातिर ढंग से फर्जी अधिकारी बनकर लोगों को धमकाता था।
फिलहाल वृंदावन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।