Spread the love

प्राचीन शिवधाम बना श्रद्धा का केंद्र, हरियाली तीज पर लगता है भव्य मेला

पीयूष कुमार दीक्षित जिला संवाददाता लखीमपुर खीरी

लखीमपुर खीरी गोला तहसील मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत कपरहा के मजरा तेन्दुआ में स्थित राजा मोरध्वज कालीन शिव मंदिर इन दिनों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बना हुआ है। सावन माह के दौरान यहां भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। मान्यता है कि मंदिर परिसर में स्थित प्राचीन सरोवर में एक बार स्नान करने से सभी प्रकार के चर्म रोगों से मुक्ति मिलती है। यही कारण है कि श्रद्धालु दूर-दराज़ से यहां स्नान और भगवान शिव का जलाभिषेक करने पहुंचते हैं। मंदिर का जीर्णोद्धार कपरहा के पूर्व ग्राम प्रधान नीरज शुक्ला के प्रयासों से गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी द्वारा कराया गया था, जिससे यह स्थल और भी सुव्यवस्थित हो गया है। सावन के सोमवारों के साथ-साथ हरियाली तीज पर यहां विशाल मेला लगता है, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं और युवतियां भगवान शिव को जल अर्पित कर पूजा-अर्चना करती हैं, भोग लगाती हैं और प्रसाद ग्रहण करती हैं। सालभर यहां भक्त अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर हवन, यज्ञ और भंडारे जैसे धार्मिक आयोजन करते रहते हैं। यह स्थल न सिर्फ आस्था का प्रतीक है, बल्कि क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत का भी सजीव उदाहरण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed