Spread the love

*सड़क किनारे युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, पोस्टमार्टम को भेजा गया शव*

श्रमिक उजाला जिला संवाददाता पीयूष दीक्षित की रिपोर्ट

*लखीमपुर खीरी* कोतवाली नीमगांव क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सिकंदराबाद गांव के पास शुक्रवार दोपहर एक युवक का शव सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला। शव देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना नीमगांव पुलिस को दी। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृत युवक की पहचान महेंद्र (32 वर्ष) पुत्र श्रीकृष्ण निवासी ग्राम अहिरी, के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय लोगों के अनुसार, युवक नशे की हालत में था। हालांकि अभी तक उसकी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। शव पर कोई बाहरी चोट का निशान नहीं पाया गया है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुला लिया है और आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। ग्रामीणों का कहना है कि युवक काफी समय से मानसिक तनाव में भी था, लेकिन पुलिस हर पहलु से जांच कर रही है। घटना के बाद से मृतक के घर में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है, और सभी संभावित कारणों को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed