चैयरमेन अब्दुल नईम ने निभाया धर्म परायण कर्तव्य/ मन्दिर में कराया निर्माण
श्रद्धालुओं ने चैयरमैन का किया सम्मान
(पत्रकार रामकिशोर वर्मा मैनपुरी की कलम से )
मैनपुरी
करहल में एक बार फिर गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल हुई कायम/ कस्वा के ऐतिहासिक मोटामल मन्दिर परिसर में परिक्रमा मार्ग यज्ञ कुण्ड व चबूतरा का कराया निर्माण
मन्दिर में सौन्दयीकरण कार्य कराकर चैयरमेन अब्दुल नईम ने पेश की अनुकरणीय मिशाल/ परिक्रमा मार्ग का लोकार्पण के दौरान श्रध्दालुओ व गणमान्य नागरिकों ने नगर पंचायत चैयरमेन अब्दुल नईम का फूल मालाओं पटका पगड़ी पहनाकर किया सम्मान
मुख्य अतिथि चैयरमैन अब्दुल नईम ने कहा कि सभी वर्गो धर्म का सम्मान करना हमारी परंपरा है मोटामल मंदिर परिसर में कराए गए विकास कार्य से सुखद अनुभूति प्राप्त हुई है वह सदैव ही सभी मंदिरों व मस्जिदों की सेवा व विकास कार्यों के लिए संकल्पित हैं
विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक अनिल यादव ने कहा नगर पंचायत करहल द्वारा तमाम देवालयों शिवालयों में कराया गया विकास कार्य उनकी स्वच्छ मानसिकता का परिचायक है
आपको बताते चलें कि जनपद के करहल नगर में मोटामल जी महाराज के नाम से एक प्राचीन मंदिर है जहां हजारों श्रद्धालु मन्दिर में विराजमान हनुमान जी महाराज की परिक्रमा करते हैं बारिश के दिनों में परिक्रमा मार्ग पर जलभराव को देख नगर पंचायत चैयरमेन अब्दुल नईम खासे आहत दिखे तो उन्होंने परिक्रमा मार्ग का सौन्दयीकरण का संकल्प लेकर दूसरे दिन निर्माण कार्य शुरू कराया मन्दिर परिसर में खूबसूरत परिक्रमा मार्ग व टाइल्स युक्त चबूतरा अब आकर्षण का केन्द्र बना है
आज चैयरमेन अब्दुल नईम ने पूर्व विधायक अनिल यादव की अध्यक्षता में मन्दिर परिसर में फ़ीता काटकर लोकार्पण किया है
चैयरमेन अब्दुल नईम की इस अनुकरणीय बेमिसाल उपलब्धि पर मोहल्ले वासी ही नहीं अपित तमाम श्रध्दालु भी नजर आए खुश
मन्दिर से जुड़े तमाम श्रध्दालुओ ने नगर पंचायत चैयरमेन अब्दुल नईम पूर्व विधायक अनिल यादव सभासदो पुजारी आदि को फूल मालाएं पटका पहनाकर सम्मान किया है
इस दौरान पुजारी जी , सभासद अंकित यादव सर्वेश कुमार वर्मा नितिन चक राजा बन्टी शाक्य राजू चक मुहम्मद अकरम उर्फ बबलू भाई चंदन शाक्य नितिन चतुर्वेदी पूर्व सभासद सिपाही राम बाथम रोहित यादव नगला सभा आशू जाटव बृजनंदन शाक्य गुड्डू भाई दयानंद यादव अवलेन्द यादव सुम्मेर सिंह अंकुर तिवारी ताहिर अली चाॅद सरल पंडित जी लाल कुमार दुबे विश्राम सिंह रावल मुहम्मद राशिद आदि तमाम लोग मौजूद थे