श्रमिक उजाला जिला संवाददात पीयूष दीक्षित
लखीमपुर खीरी के नकहा ब्लॉक स्थित प्राथमिक विद्यालय बड़ागांव में भीषण गर्मी का असर अब बच्चों की सेहत पर साफ़ दिखाई देने लगा है। सोमवार को कक्षा 3 में पढ़ने वाला छात्र नबी उल्ला गर्मी और उमस के कारण अचानक बेहोश हो गया।
स्कूल स्टाफ ने तुरंत बच्चे को प्राथमिक उपचार दिया और परिजनों को सूचना देकर घर भेज दिया।
स्थानीय लोगों और अभिभावकों में घटना को लेकर चिंता देखी गई। उनका कहना है कि भीषण गर्मी में बच्चों को स्कूल भेजना जोखिम भरा होता जा रहा है। वहीं क्षेत्र में लगातार बढ़ते तापमान और उमस के कारण स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें सामने आने लगी हैं।
बच्चे की हालत अब सामान्य बताई जा रही है, लेकिन यह घटना स्कूलों में गर्मी को लेकर लापरवाही और इंतज़ामों की कमी पर सवाल खड़े कर रही है।
☀️ प्रशासन से अपील:
अभिभावकों और शिक्षकों ने प्रशासन से मांग की है कि भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव या छुट्टियों पर विचार किया जाए, जिससे बच्चों की सेहत सुरक्षित रह सके।