श्रमिक उजाला पीयूष जिला संवाददाता
संसारपुर खीरी। जिले में लगातार कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से आखिरकार मंगलवार को लोगों को राहत मिली, जब कस्बा संसारपुर क्षेत्र में अचानक मौसम ने करवट ली और झमाझम बारिश हुई। करीब आधे घंटे तक रुक-रुक कर हुई बारिश से जहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई, वहीं लोगों के चेहरों पर भी राहत की मुस्कान दिखाई दी। बीते एक सप्ताह से गर्म हवाएं और तेज धूप लोगों को बेहाल कर रही थीं। दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका था, जिससे खासकर बुजुर्गों और बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में मंगलवार की दोपहर बाद मौसम में आए इस बदलाव ने गर्मी से त्रस्त लोगों को कुछ सुकून प्रदान किया। बारिश के दौरान कई स्थानों पर बच्चे सड़कों पर निकल आए और बारिश में भीगते हुए खूब मस्ती की। वहीं किसानों के चेहरे भी खिल उठे, क्योंकि इस समय की बारिश खरीफ की फसलों के लिए लाभकारी मानी जा रही है।
हालांकि कुछ इलाकों में जलभराव की समस्या भी देखी गई, जिससे राहगीरों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा, लेकिन फिर भी अधिकांश लोगों ने इस बारिश को राहत की बारिश बताया। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में भी ऐसे ही हल्की फुहारों और बादलों की आवाजाही बनी रह सकती है, जिससे गर्मी से और राहत मिलने की संभावना है।