श्रमिक उजाला संवाददाता पंकज शुक्ला
गोला गोकर्णनाथ (खीरी)।
कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में गुरु हरिकिशन महाविद्यालय, गोला में शुक्रवार को एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत करते हुए कारगिल युद्ध के गौरवशाली इतिहास से अवगत कराया गया।
गोष्ठी के संयोजक डॉ. आदर्श दीक्षित ने 1999 में लद्दाख क्षेत्र के कारगिल में पाकिस्तान द्वारा दिए गए विश्वासघात और भारत द्वारा दी गई साहसी एवं निर्णायक प्रतिक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैसे भारतीय जवानों ने दुर्गम पहाड़ियों पर दुश्मन को करारा जवाब देते हुए विजय प्राप्त की। इस क्रम में उन्होंने परमवीर चक्र विजेता कैप्टन मनोज पांडे की शौर्यगाथा को विस्तार से प्रस्तुत किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. निर्मल सिंह ने कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन से जुड़े प्रेरणादायक प्रसंगों को साझा करते हुए कहा कि उनका “ये दिल मांगे मोर” का नारा आज भी युवाओं में जोश भर देता है।
कार्यक्रम में छात्रा अनमोल गुप्ता एवं इशिका गुप्ता ने भी कारगिल युद्ध पर विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत कर वीर सैनिकों की वीरता और बलिदान को रेखांकित किया।
इस अवसर पर सुनील गुप्ता, सुधाकर मिश्रा, पदुमकांत मिश्रा, अरुण शुक्ला, श्वेतांक सक्सेना, आकाश शर्मा, कन्हैया लाल मिश्रा, शांति वर्मा, अनुराधा रानी व दीपक मिश्रा सहित महाविद्यालय के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
गोष्ठी का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना का संचार करना और वीर शहीदों के बलिदान को स्मरण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पि
त करना रहा।