Spread the love

श्रमिक उजाला संवाददाता हरिराम मौर्य

रहुआ चौराहा (लखीमपुर खीरी)।
किसानों के लिए खुशखबरी! लखीमपुर जनपद के रेहुआ चौराहा कस्बे में शुक्रवार को ‘जुआरी फार्महब लिमिटेड’ के प्रतिष्ठान ‘जय किसान जंक्शन’ का भव्य शुभारंभ हुआ। उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 25 जुलाई 2025 को किया गया।

इस मौके पर कंपनी के मार्केटिंग मैनेजर डॉ. अजय सिंह चौहान, क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप त्रिवेदी, शमरीश मिश्रा एवं अजीत वर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे और फीता काटकर ‘जय किसान जंक्शन’ का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में क्षेत्र के करीब 85 किसान मौजूद रहे। किसानों को संबोधित करते हुए अधिकारियों ने बताया कि इस जंक्शन के माध्यम से बीज, उर्वरक, कीटनाशक, कृषि उपकरण सहित बुआई से कटाई तक की सभी सुविधाएं उचित मूल्य पर उपलब्ध कराई जाएंगी। सभी उत्पाद उच्च गुणवत्ता वाले होंगे और पक्के बिल के साथ दिए जाएंगे।

साथ ही यह भी आश्वस्त किया गया कि उर्वरकों की बिक्री सरकारी दरों पर सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर कंपनी की ओर से किसानों को धान की उन्नत खेती एवं अन्य फसलों की आधुनिक तकनीकों की भी जानकारी दी गई। किसानों ने जब अपने सवाल पूछे तो अधिकारियों ने उनके संतोषजनक उत्तर देकर समाधान भी प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम में स्टोर मैनेजर आलोक त्रिवेदी ने ‘जय किसान जंक्शन’ पर मिलने वाली अन्य सेवाओं की जानकारी साझा करते हुए किसानों से अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed