Spread the love

श्रमिक उजाला संवाददाता

सिंगाही, खीरी।

श्रावण मास के पावन अवसर पर ग्राम मसुरहा से शनिवार को सामूहिक कांवड़ यात्रा गोकर्णनाथ धाम (छोटी काशी) के लिए भक्ति भाव व उल्लास के साथ रवाना हुई। श्रद्धालुओं का यह जत्था गांव स्थित प्राचीन योगी बाबा स्थान से गंगाजल लेकर पदयात्रा पर निकला।

हर वर्ष की भांति इस बार भी गांववासियों ने मिलकर एक सामूहिक कांवड़ ग्रुप का गठन किया और ‘बोल बम’ के जयकारों के साथ यात्रा की शुरुआत की। भक्तों में गजब का उत्साह व श्रद्धा देखने को मिली। यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की सहभागिता रही।

इस अवसर पर ग्रामवासियों रिंकू यादव, नसरत खां सहित कई श्रद्धालुजन उपस्थित रहे और सभी कांवड़ यात्रियों को शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्होंने यात्रा के दौरान ट्रैफिक नियमों का पालन करने व सतर्कता बरतने की अपील भी की।

यात्रा मार्ग में जगह-जगह शिवभक्तों के स्वागत एवं जलपान की व्यवस्था की गई है। आयोजकों ने बताया कि कांवड़ यात्रा न केवल धार्मिक अनुष्ठान है, बल्कि यह समाज में एकता, अनुशासन और सहयोग का संदेश भी

देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed