श्रमिक उजाला/पंकज शुक्ला
गोला गोकर्णनाथ, खीरी। सावन मेले के सकुशल संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है। हैदराबाद प्रभारी निरीक्षक सुनील मलिक के दिशा-निर्देशन में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस द्वारा लगातार गश्त व चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में ढखबा चौकी इंचार्ज महादेवी ने अपने हमराहियों के साथ गोला-लखीमपुर रोड पर उस मार्ग पर पैदल गश्त की, जहां से कांवड़ यात्रियों का जत्था गुजरता है। गश्त के दौरान उन्होंने ट्रिपल राइडिंग कर रहे युवकों और मनचलों को रोककर कड़ी हिदायत दी तथा भविष्य में ऐसी हरकत न दोहराने की चेतावनी देकर छोड़ा।
सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए उन्होंने मार्ग में पड़ने वाले होटल व ढाबों की भी चेकिंग की। इस दौरान अनाधिकृत रूप से बैठे संदिग्ध लोगों को वहां से हटाया गया और स्पष्ट निर्देश दिए गए कि सावन मेले के दौरान कोई भी असामाजिक तत्व शांति व्यवस्था में खलल न डाले।
पुलिस की यह सतर्कता आने वाले शिव भक्तों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सराहनीय कदम मानी जा रही है।