श्रमिक उजाला पीयूष दीक्षित
गोला गोकर्णनाथ (खीरी)। थाना हैदराबाद क्षेत्र के ग्राम गनेशपुर में बच्चों के मामूली विवाद ने दो पक्षों के बीच गंभीर झड़प का रूप ले लिया। विवाद के चलते हुए संघर्ष में 9 लोग घायल हो गए, जिनमें 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के प्रयास के आरोप में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना 24 जुलाई की है जब आपसी कहासुनी के बाद मोहम्मद लुकमान, अमन खान, अयान खान और अलीम के बीच कहासुनी मारपीट में बदल गई। मौके पर मौजूद आजम खान द्वारा सोहराब से खड़े होने को लेकर पूछे जाने पर विवाद और बढ़ गया। देखते ही देखते गाली-गलौज से लेकर लाठी-डंडों व धारदार हथियारों का प्रयोग होने लगा।
घटना में घायल अरशद, आफाक, सोहराब, आमिर समेत नौ लोगों का मेडिकल कराया गया, जिनमें तीन को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
थानाध्यक्ष हैदराबाद की अगुवाई में पुलिस टीम ने सिराजुद्दीन, आजम खान, परवेज, लुकमान और अयान खान को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान इनके पास से डंडा, दो लोहे की सरिया, एक तलवार और 315 बोर का तमंचा बरामद हुआ।
पुलिस गांव में लगातार गश्त कर रही है और हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखे हुए है। माहौल अब सामान्य बताया जा रहा है