Spread the love

 

श्रमिक उजाला जिला संवाददाता पीयूष दीक्षित

गोला गोकर्णनाथ खीरी।श्रावण मास के तृतीय सोमवार से पहले, जब नगर में भारी संख्या में श्रद्धालुओं और कांवड़ियों के आने की संभावना है, पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कमर कस ली है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने रविवार को पौराणिक शिव मंदिर परिसर और मेला क्षेत्र का समीक्षात्मक भ्रमण किया।

एसपी शर्मा ने मेला क्षेत्र की सुरक्षा तैयारियों का जायजा लेते हुए तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की ब्रीफिंग ली तथा मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए यातायात, सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण और आपात व्यवस्था से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गहन चर्चा की।

उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि श्रावण मेला केवल धार्मिक नहीं, बल्कि जनसुरक्षा की बड़ी जिम्मेदारी है, जिसे हर स्तर पर गंभीरता से निभाया जाए। प्रमुख चौराहों, मार्गों और प्रवेश द्वारों पर पहुंचकर उन्होंने आवागमन के सुगम संचालन हेतु यातायात व्यवस्था की समीक्षा की और अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।

इस निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार, क्षेत्राधिकारी शिवम कुमार, मेला प्रभारी रमेश चंद्र पांडेय, प्रभारी निरीक्षक गोला अम्बर सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर मनबोध तिवारी, एसएसआई देवेंद्र सिंह सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

पुलिस प्रशासन की सक्रियता से श्रद्धालुओं में आस्था के साथ सुरक्षा का भरोसा भी देखने को मिला। स्थानीय लोगों ने प्रशासनिक तैयारियों की सराहना की और मेला शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो—इसकी कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed