श्रमिक उजाला पीयूष दीक्षित जिला सवाददाता
कुकरा लखीमपुर खीरी। ग्राम पंचायत कुकरा में एक बार फिर दबंगई का नंगा नाच देखने को मिला जब जुल्ले बाबा नामक व्यक्ति ने धारदार तकुले से सरेआम एक बीमार घोड़ी पर हमला कर दिया। घटना पूर्व प्रधान जाबिर अली के आम के बाग में घटी, जहाँ कुकरा निवासी सगीर की घोड़ी आराम कर रही थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाबा ने घोड़ी की पीठ, पैर और पुट्ठे पर कई वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। बताया जा रहा है कि घोड़ी पहले से ही बीमार थी और छांव की तलाश में आम के बाग में पहुंची थी।
बाबा की दबंगई का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी वह दो महिलाओं और एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर चुका है। मोहल्ले वालों का कहना है कि बाबा अक्सर गाली-गलौज करता है और महिलाओं के प्रति अश्लील भाषा का प्रयोग करता है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बाबा को पूर्व में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में चौकीदार की नौकरी मिली थी, लेकिन उसके व्यवहार के चलते उसे वहां से भी निकाल दिया गया।
घटना की सूचना बाग के मालिक जाबिर अली, उनके पुत्र तहसीन मंसूरी और स्थानीय पुलिस चौकी को दे दी गई है। मोहल्लेवासियों और पीड़ित परिवार ने जुल्ले बाबा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।