श्रमिक उजला संवाददाता पंकज शुक्ला
गोला गोकर्णनाथ खीरी। गोला कोतवाली निरीक्षक अंबर सिंह ने बताया कि दिनांक 26.07.2025 की सुवह कांवडियो का एक जत्था ग्राम लखाही पोस्ट ढखेरवा थाना पढुआ जनपद खीरी से ट्रैक्टर ट्राली द्वारा कांवड लेकर गोला आ रहे थे। रास्ते में गोला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम करनपुर के पास लखीमपुर गोला रोड पर बाँये तरफ ट्रैक्टर ट्राली खडा कर कांवडिये रोड के दोनो तरफ आराम करने लगे।
इसी दौरान लखीमपुर खीरी की तरफ आ रही अन्य कांवडियो से भरा ट्रैक्टर ट्राली जो गोला की तरफ आ रहा था। जिसमे दो ट्राली लगी हुयी थी पिछली ट्राली का लॉक निकल जाने के कारण पिछली ट्राली अनियंत्रित होकर रोड के दाहिने तरफ आराम कर रहे कांवडियो पर ट्राली चढ गयी; जिससे कांवडिये गम्भीर रुप से घायल हो गये जिन्हें तत्काल 108 एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी फरधान भिजवाया गया। जहां से घायल कांवडियो को जिला अस्पताल लखीमपुर खीरी रेफर कर दिया गया।
जहां पर अरुण कुमार शुक्ल पुत्र श्रीकान्त शुक्ल निवासी ग्राम लखाही पोस्ट ढखेरवा थाना पढुआ जनपद खीरी की मृत्यु हो गयी, व अन्य साथी अनुज कुमार शुक्ल को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। वही आयुष मिश्रा के गम्भीर चोट होने के कारण जिला अस्पताल में ईलाज चल रहा है। उपरोक्त ट्रैक्टर ट्राली UP – 34 BR 0370 को कब्जा पुलिस में लिया गया।