Spread the love

बिजली बिभाग के अधिशाषी अधिकारी से मिले- नीरज सिंह बिट्टू

, कुशीनगर*
पडरौना कुशीनगर का तेज तर्रार युवा भाजपा नेता व शासन द्वारा मनोनीत सभासद नीरज सिंह बिट्टू ने अपने कार्यकर्त्ताओ के साथ बिजली बिभाग पहुंच गए और अधिशासी अभियंता से मिलकर फोन रिसीव न उठाने, जर्जर तार, जर्जर पोल, ट्रांसफर का सही रखरखाव न होना सहित गाँव एवं शहर मे लो बोल्टेज की समस्या होने की जानकारी पत्रक के माध्यम से दी l

गौरतलब है कि अधिशासी अधिकारी को पत्रक के माध्यम से अवगत कराया है की पडरौना विधानसभा के अन्तर्गत गाँव से लेकर नगर की बिजली ब्यवस्था पुरी तरह से बिमार हालत मे है, ऐसे स्थिति मे जर्जर तार, जर्जर पोल, अव्यवस्थित ट्रांसफर को ठीक कये जाने का जिक्र किया है साथ ही पत्रक मे बिजली विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीयों पर आरोप लगाते हुए लिखा है कि उपभोक्ता एवं प्रतिष्ठित व्यक्तियों का फोन रिसीव नहीं किये जाने की शिकायत किया गया है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed