लेखपाल के धक्के से किसान की बिगड़ी तबियत/डीएम से की शिकायत
पत्रकार रामकिशोर वर्मा मैनपुरी की कलम से
मैनपुरी
कुर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम सेहाकलां की रहने वाली राधा देवी ने जिला अधिकारी मैनपुरी से शिकायत की है शिकायत पत्र में राधा देवी ने लेखपाल पर तमाम आरोप लगाए हैं
राधा देवी ने शिकायत पत्र में कहा कि है तबादला होने के बाद भी लेखपाल ने मोटी रकम लेकर बड़ा खेल खेला है बीते 28 जुलाई 2025को खेत पर पहुंच लेखपाल ने उसके खेत की जबरन पैमाइश कर दी जब पैमाइश का उसके पति राम राज सिंह ने विरोध किया तो दबंग लेखपाल ने उसके पति को धक्का मारा दिया
लेखपाल के धक्का मारने से उसके पति की तबियत बिगडी गयी उन्हें हार्ट हटैक आ गया बह अचेत होकर जमीन पर गिर गये
*मौके पर खड़े लेखपाल की मानवीय सम्बेदनाऐ भी शून्य हो गयी बह अचेत पति की मुस्कुराते हुए वीडियो बनाता रहा जिसका वीडीओ शोशल मीडिया पर वायरल हुआ है
किसान रामराज सिंह की हालात बिगड़ने पर परिवारीजन रोते बिलखते रहे , ग्रामीणों के सहयोग से सैफई अस्पताल में रामराज को भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार किया जा रहा है
पीड़िता राधा देवी ने जिलाधिकारी महोदय से लेखपाल की लिखित शिकायत की है ब हराहल मैनपुरी डीएम ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए है