Spread the love

रिश्ते हुए तार तार/ भतीजे ने सगी चाची को फावड़ा मारकर उतारा मौत के घाट

(पत्रकार रामकिशोर वर्मा मैनपुरी की कलम से)
मैनपुरी

जनपद मैनपुरी में मामूली बिबाद में परिवारिक रिश्ते तार तार होते नजर आये है सबमर्सिबल पम्प से पानी भरने को लेकर हुए विवाद में एक भतीजे ने अपनी ही सगी चाची की पांवड़ा से मारकर हत्या कर दी आरोपी मौके से फरार है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है

बताते चलें कि करहल ताना क्षेत्र के मीठेपुर चौकी क्षेत्र के गांव महालरपुर में तीन सगे भाई अजय यादव, सौरभ और संजय बराबर बने मकान में रहते है। संजय के घर के बाहर साझे में सबमर्सिबल पंप लगा हुआ है जहां पानी भरने को लेकर अजय की पत्नी अनीता (40) का सगे भतीजे अंकुश यादव पुत्र संजय से गाली-गलौज के बाद हाथापाई हो गयी आखिरकार बीच बचाव के बीच अंकुश यादव इतना आक्रोशित हो गया कि उसने अपनी सगी चाची अनीता के सिर पर फावड़ा मारकर मरणासन्न स्थिति में पहुचा दिया उपचार के लिए घायल अनीता को आगरा ले जाया गया जहां अनीता ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया बहरहाल भतीजे और उसके परिवारीजनो के इस कृत्य से पारिवारिक रिश्ते तार-तार दिखे घटना है गांव में सनसनी फैलीं में

शिकायत के आधार पर करहल थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है मृतका अनीता के बेटे मिलन की तहरीर पर मुख्य आरोपी अंकुश, उसकी पत्नी रीमा देवी, उसकी दूसरी चाची नीलम देवी, मां साधना देवी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed