श्रमिक उजाला पीयूष दीक्षित जिला सवाददाता
लखीमपुर खीरी (मैलानी)। थाना मैलानी क्षेत्र के कुकहापुर गांव से लापता हुए 15 वर्षीय किशोर आलोक चौहान को पुलिस ने कांवड़ मेला, गोला गोकरननाथ मंदिर परिसर के पास से सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशों के तहत बालकों से जुड़ी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही की गई।
मामला 29 जुलाई 2025 का है, जब आलोक चौहान पुत्र मदन लाल निवासी कुकहापुर थाना मैलानी विद्यालय से घर नहीं लौटा। परिजनों द्वारा थाने पर गुमशुदगी की तहरीर दी गई, जिस पर थाना मैलानी में मु0अ0सं0 311/2025 धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस टीम ने तत्काल क्षेत्रीय सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की और रेलवे स्टेशन, बस अड्डे सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर तलाश अभियान चलाया। पुलिस के अथक प्रयासों के चलते दिनांक 30 जुलाई को आलोक को गोला स्थित कांवड़ मेला क्षेत्र के मंदिर परिसर से पहले टीन के बने शेड से सकुशल बरामद कर लिया गया।
बरामदगी के बाद कानूनी प्रक्रिया पूर्ण करते हुए बालक को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
बरामदगी टीम में शामिल रहे –
उप निरीक्षक बृज मोहन सैनी (चौकी प्रभारी संसारपुर)
हेड कांस्टेबल जुल्फिकार अली
कांस्टेबल पंकज तिवारी (थाना मैलानी)
पुलिस की इस तत्परता और संवेदनशीलता की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।