Spread the love

श्रमिक उजला पियूष दीक्षित जिला संवाददाता

 

संसारपुर (लखीमपुर खीरी)।

बरसात के मौसम में बढ़ते संचारी रोगों की रोकथाम को लेकर ग्राम पंचायत संसारपुर ने एक सराहनीय पहल की है। पंचायत द्वारा डेंगू, मलेरिया और वायरल बुखार जैसे रोगों से बचाव के लिए कस्बा संसारपुर और मजरें बोझिया में व्यापक एंटीलार्वा छिड़काव अभियान चलाया गया। अभियान के तहत जलजमाव वाले स्थलों, नालियों, गड्ढों, और घरों के आस-पास की साफ-सफाई के साथ मच्छरनाशक दवाओं का छिड़काव कराया गया।

 

ग्राम प्रधान रामप्रसाद देवल और ग्राम पंचायत अधिकारी राकेश कुमार भार्गव ने स्वयं अभियान की कमान संभाली और पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर छिड़काव कार्य को अपनी देखरेख में संपन्न कराया। उन्होंने बताया कि यह अभियान केवल दो मजरों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पंचायत क्षेत्र के सभी मजरों में चरणबद्ध तरीके से एंटीलार्वा छिड़काव किया जाएगा, ताकि एक भी परिवार संचारी रोगों से प्रभावित न हो।

 

प्रधान रामप्रसाद देवल ने बताया कि ग्रामीणों को भी इस अभियान से जोड़ा जा रहा है। घरों के आसपास साफ-सफाई रखने, गमलों और टंकियों में पानी जमा न होने देने, और खुले स्थानों पर जलभराव से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

इस अभियान को लेकर ग्रामीणों में जागरूकता बढ़ी है। ग्राम पंचायत की यह पहल स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों को मजबूती दे रही है और यदि इसी तरह सतत प्रयास होते रहे, तो गांवों को संचारी रोगों से काफी हद तक बचाया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed