श्रमिक उजाला जिला संवाददाता – पीयूष दीक्षित
*लखीमपुर खीरी।*
खीरी क्षेत्र अंतर्गत ओयल चौकी में तैनात चौकी इंचार्ज पटेल राठी पर राष्ट्रीय प्रेस से जुड़े एक पत्रकार के साथ अभद्रता, मोबाइल फोन छीनने और धमकाने का गंभीर आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि यह घटना उस समय हुई जब पत्रकार क्षेत्रीय समस्याओं और पुलिस की कार्यप्रणाली पर रिपोर्टिंग करने के उद्देश्य से चौकी पहुंचे थे।
सूत्रों के अनुसार, पत्रकार ओयल कस्बे में बढ़ रही चोरी, जुए और असामाजिक गतिविधियों की रिपोर्टिंग कर रहे थे। इसी दौरान जब उन्होंने ओयल चौकी में प्रभारी से सवाल पूछना शुरू किया, तो चौकी इंचार्ज भड़क उठे और पत्रकार से अशोभनीय भाषा में बात करते हुए उनका मोबाइल फोन जबरन छीन लिया। पत्रकार का आरोप है कि उन्हें रिपोर्टिंग से रोकते हुए स्पष्ट धमकी दी गई — “बहुत पत्रकार बनते हो, अब बताता हूँ!”
पत्रकार संगठनों में आक्रोश:
इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पत्रकारों और संगठनों में गहरा आक्रोश फैल गया। उन्होंने इसे प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला बताते हुए चौकी प्रभारी के तत्काल निलंबन की मांग की है। पत्रकार संघ ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए 48 घंटे के भीतर कार्रवाई की चेतावनी दी है, अन्यथा जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन की घोषणा की गई है।
प्रशासन मौन, जनता परेशान:
घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। वहीं, स्थानीय नागरिकों का कहना है कि ओयल क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही। चौकी इंचार्ज की कार्यशैली को लेकर पहले भी क्षेत्र में असंतोष व्याप्त रहा है।
लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला?
पत्रकार संगठनों का कहना है कि यदि सवाल पूछना ही अपराध बन जाए और चौकी परिसर में ही पत्रकार सुरक्षित न रहें, तो यह लोकतंत्र के लिए चिंताजनक संकेत है। उन्होंने प्रशासन से निष्पक्ष जांच और दोषी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।