श्रमिक उजाला पीयूष दीक्षित
पूरनपुर (पीलीभीत)।
थाना पूरनपुर क्षेत्र के गांव पिपरिया दुलई में गुरुवार दोपहर करीब 1:30 बजे उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के पूरब दिशा में स्थित एक आम के बाग में एक युवक का शव पेड़ से लटकता मिला। यह दृश्य देखकर ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
मृतक की पहचान गांव निवासी शुभम उर्फ़ कल्लू पुत्र बृजकिशोर (उम्र लगभग 25 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि शुभम अपने परिवार में सबसे छोटा था। परिवार में उसका एक भाई और एक बहन हैं।
सूचना मिलते ही पूरनपुर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल कोई स्पष्ट संकेत नहीं मिला है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।
इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजन गहरे सदमे में हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा।