Spread the love

श्रमिक उजाला जिला संवाददाता पीयूष दीक्षित

गोला गोकर्णनाथ लखीमपुरखरी

छोटीकाशी के नाम से प्रसिद्ध गोला गोकर्णनाथ में स्थित पौराणिक शिवमंदिर में सावन के चौथे सोमवार को लगने वाले ऐतिहासिक भूतनाथ मेले को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद हो गया है। कांवड़ यात्रा के साथ ही भारी भीड़ की संभावना को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा व स्थानीय विधायक अमन गिरी के साथ मंदिर परिसर व आसपास के क्षेत्रों का पैदल निरीक्षण किया।

 

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने रूट डायवर्जन, श्रद्धालुओं की सुरक्षा, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, चिकित्सा सेवाओं व भीड़ नियंत्रण व्यवस्था की गहन समीक्षा की। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, यह सुनिश्चित किया जाए।

 

पुलिस अधीक्षक खीरी ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने की बात कही और मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे, महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती व फोर्स की पर्याप्त मौजूदगी के निर्देश दिए। मंदिर मार्गों पर बैरिकेडिंग, रूट प्लानिंग और इमरजेंसी मेडिकल स्टाफ की मौजूदगी सुनिश्चित की जा रही है।

 

बताया जा रहा है कि आने वाले सोमवार को लाखों श्रद्धालुओं के गोला पहुंचने की संभावना है, ऐसे में भूतनाथ मेला धार्मिक आस्था और प्रशासनिक सतर्कता का संगम बनकर उभरने वाला है। प्रशासन का दावा है कि इस बार की व्यवस्थाएं पिछले वर्षों की तुलना में और बेहतर होंगी।

 

श्रद्धालुओं की सुविधा को प्राथमिकता में रखते हुए हर छोटी-बड़ी जरूरत का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। प्रशासन की सक्रियता से यह उम्मीद बंधी है कि भक्तजन इस पावन अवसर पर निर्विघ्न दर्शन क

र सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed