Spread the love

श्रमिक उजला पीयूष दक्षित जिला सवाददाता

 

लखीमपुर खीरी 

एचसी बांकेगंज के अंतर्गत आने वाले कुकरा क्षेत्र में शुक्रवार को औषधि निरीक्षक (ड्रग्स इंस्पेक्टर) श्रीमती बबिता रानी के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा की गई औचक छापेमारी से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। कार्रवाई के दौरान कई मेडिकल स्टोर्स व निजी क्लीनिकों से नशीली व प्रतिबंधित दवाएं बरामद की गईं, वहीं कई प्रतिष्ठानों को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया।

 नाम उजागर न करने की शर्त पर एक स्थानीय निजी चिकित्सक द्वारा पिछले कई दिनों से क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों की गतिविधियों और अवैध दवाओं के विक्रय की लगातार शिकायतें और सूचनाएं विभाग को दी जा रही थीं, जिसके आधार पर यह छापेमारी गोपनीय योजना के तहत की गई।

 कार्रवाई में औषधि निरीक्षक के साथ कुकरा चौकी प्रभारी अवनीश कुमार, थाना मैलानी पुलिस बल सहित सशक्त टीम शामिल रही।

छापेमारी के दौरान कस्बा कुकरा स्थित  रानू मेडिकल स्टोर, डॉ. आफताब अंसारी के अमन मेडिकल स्टोर और अरमान मेडिकल स्टोर सहित अन्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया।

 निरीक्षण के दौरान  कई मेडिकल स्टरों से नारकोटिक्स श्रेणी की औषधियां — जिनमें ट्रामाडोल व अल्प्राजोलम तत्व युक्त दवाएं शामिल थीं — बिना वैध खरीद बिल के भंडारित पाई गईं। फर्म संचालकों द्वारा मौके पर कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया, जिसके चलते औषधियों को संदिग्ध मानते हुए तीन नमूने संग्रहित कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गए।

 

साथ ही नियमानुसार औषधियों को सील कर फर्मों के संचालन पर तत्काल रोक लगाते हुए प्रतिष्ठानों को बंद करवा दिया गया। सभी मेडिकल प्रतिष्ठानों पर पाई गई कमियों को विधिवत अंकित कर निरीक्षण रिपोर्ट तैयार कर सहायक आयुक्त औषधि, लखनऊ मंडल को अग्रिम कार्रवाई हेतु भेज दी गई है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर संबंधित फर्मों के विरुद्ध माननीय न्यायालय में वाद दायर किया जाएगा।

 

ड्रग्स इंस्पेक्टर बबिता रानी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी संबंधित फर्म स्वामी व चिकित्सक निर्धारित तिथि पर डीआई कार्यालय में रजिस्ट्रेशन, केस मेमो व अन्य आवश्यक दस्तावेजों सहित व्यक्तिगत रूप से उपस्थित हों, अन्यथा कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

छापेमारी की भनक लगते ही कुकरा क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित कई मेडिकल स्टोर व झोलाछाप चिकित्सकों ने अपनी-अपनी दुकानें व क्लीनिक में ताले जड़ दिए और मौके से फरार हो गए। यह दृश्य क्षेत्र में अवैध चिकित्सा कारोबार की गहराई को उजागर करता है।

पूरे अभियान के दौरान पुलिस बल में कुकरा चौकी प्रभारी अवनीश कुमार पवार, कुलदीप कुमार, गौरव कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहे।

इस कार्रवाई से क्षेत्र में संचालित अवैध मेडिकल व झोलाछाप क्लीनिक संचालकों में हड़कंप मच गया है, और लोगों ने इस अभियान की सराहना करते हुए इसे समयबद्ध व साहसिक कदम बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed