Spread the love

छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प
जन्मदिन पर रोपित पेड़ को राखी बांधकर दिया अनूठा संदेश

पवई विकासखण्ड अंतर्गत नारायणपुरा के शासकीय माध्यमिक शाला के छात्र-छात्राओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए अभिनव पहल की गई है, जिसके तहत अपने जन्म दिन पर रोपित पेड़ को राखी बांधकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया एवं इसके जरिए अनूठा संदेश भी दिया। इससे जनसामान्य भी प्रकृति के साथ निकटता और वृक्ष रक्षा के लिए प्रेरित होंगे।
विद्यालय के शिक्षक एवं पर्यावरण संरक्षक सतानंद पाठक ने कहा कि इस अभिनव प्रयास से लोगों में जागरूकता के साथ सामुदायिक भागीदारी की भावना भी विकसित होती है और प्रकृति के प्रति सम्मान एवं प्रेम भाव भी बढ़ता है। विद्यार्थियों के इस प्रयास से युवा पीढ़ी भी पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित होगी। शिक्षक ने आमजनों से भी पौधरोपण एवं पौधों की सुरक्षा के संकल्प का आह्वान किया है, जिससे हरित पर्यावरण के साथ भावी पीढ़ी का भविष्य भी सुरक्षित हो और पारिस्थितिकी तंत्र बेहतर बने। इस कार्यक्रम में सहायक संचालक नम्रता जैन सहित प्रधानाध्यापिका माया खरे एवं राघवेन्द्र सिंह, देवेन्द्र द्विवेदी व सिद्धार्थ सागर भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed