गांव की सड़क बनी तालाब! कीचड़ और जलभराव से बेहाल ग्रामीण!
लालबोझीग्राम पंचायत मदनापुर विकासखंड निघासन, लखीमपुर खीरी
मनोज कुमार मदनापुर संवाददाता
लगातार हो रही बारिश ने लालबोझी की सड़क को तालाब में तब्दील कर दिया है। नालों का गंदा पानी और बरसात का पानी सड़क पर जमा हो गया है। जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने से ग्रामीणों का चलना दूभर हो गया है।
🚶♂️ स्कूल जाने वाले बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को भारी दिक्कतें हो रही हैं।
🏍️ बाइक और चार पहिया वाहन चालकों के लिए सड़क बन चुकी है जानलेवा!
💬 स्थानीय निवासी राकेश. संतोष, अनुज, आशाराम, मुकेश.देवतादीन जसकरन.समेत अन्य लोगों ने बताया:
> “बरसों से यही हाल है, शिकायतें कीं, लेकिन जिम्मेदार सिर्फ आश्वासन देते हैं, समाधान नहीं।”
⚠️ ग्रामीणों की चेतावनी:
अगर जल्द ही समाधान नहीं हुआ तो सड़क पर उतरकर आंदोलन होगा!
📢 ग्रामीणों की प्रशासन से दो बड़ी मांगे:
1️⃣ जल निकासी की तत्काल समुचित व्यवस्था की जाए।
2️⃣ सड़क का ऊंचाईकरण कर पक्कीकरण कराया जाए।
➡️ ये मामला सिर्फ एक सड़क का नहीं, गांवों की अनदेखी और प्रशासनिक लापरवाही का