Spread the love

मीडिया की मजबूती के लिए शंकरगढ़ में हुआ पत्रकारों का महासंगम

राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद की बैठक में गूंजी एकता की आवाज

सच को दिखाना हमारा हक, सुरक्षा हमारी जरूरत-राजदेव द्विवेदी

*राजदेव द्विवेदी जिला अध्यक्ष प्रयागराज राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद*

प्रयागराज। पत्रकारिता जगत में आपसी सामंजस्य और हितों की रक्षा के लिए एकजुटता कितनी महत्वपूर्ण है, इसका एक बेहतरीन उदाहरण बुधवार को बारा तहसील के शंकरगढ़ क्षेत्र में में देखने को मिला।राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र मिश्रा के निर्देशन में पत्रकारों ने नगर पंचायत शंकरगढ़ स्थित रामा रिसॉर्ट ऐन्ड कृति पैलेस में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में बड़ी संख्या में जनपद,तहसील क्षेत्र व स्थानीय पत्रकार एकत्रित हुए और पत्रकारिता के बदलते परिवेश में अपने हितों की सुरक्षा तथा पेशे की गरिमा बनाए रखने पर गहन विचार-विमर्श किया।बैठक का मुख्य उद्देश्य पत्रकारों के सामने आने वाली विभिन्न चुनौतियों पर प्रकाश डालना और उनके समाधान के लिए सामूहिक रणनीति तैयार करना था। इस दौरान पत्रकारों ने अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष राजदेव द्विवेदी ने अपने वक्तव्य में कहा कि कैसे पत्रकार को रिपोर्टिंग के दौरान कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। पत्रकारों की सुरक्षा, उन्हें कार्यस्थल पर मिलने वाली सुविधाओं और निष्पक्ष पत्रकारिता के सामने खड़ी चुनौतियों जैसे मुद्दों पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। आगे उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पत्रकारिता एक ऐसा पेशा है, जिसमें समाज के प्रति अत्यधिक जिम्मेदारी होती है। ऐसे में पत्रकारों को अपने अधिकारों और सुरक्षा के प्रति भी सजग रहना चाहिए।बैठक में पत्रकारों के लिए एक मज़बूत संगठन में जुड़ने की आवश्यकता पर बल दिया गया, जो उनके हितों की वकालत कर सके और किसी भी प्रकार के उत्पीड़न या अन्याय के खिलाफ खड़ा हो सके। पत्रकारों का उत्पीड़न संगठन कत्तई बर्दाश्त नही करेगा।यह भी तय किया गया कि भविष्य में ऐसी बैठकें नियमित रूप से आयोजित की जाएंगी ताकि पत्रकार आपस में जुड़े रहें और एक-दूसरे का सहयोग कर सकें। इस बैठक में जनपद के पत्रकारों की एकजुटता का प्रतीक माना जा रहा है। यह दर्शाता है कि पत्रकार अब सिर्फ़ खबरें दिखाने तक सीमित नहीं रहना चाहते, बल्कि अपने अधिकारों और पेशे की गरिमा के लिए भी आवाज़ उठाने को तैयार हैं। कार्यक्रम का संचालन आलोक शुक्ला ने किया एवं अजय पांडे ने धन्यवाद ज्ञापित हुआ समस्त पत्रकार साथियों ने एक दूसरे का आभार व्यक्त किया।बैठक में संगठन के अध्यक्ष राजदेव द्विवेदी, जिला उपाध्यक्ष अजय पांडे, जिला संरक्षक अरुण शुक्ला, लवलेश द्विवेदी, रीवेंद्र सिंह, शिवम शुक्ला, मधुकर त्रिपाठी, आलोक शुक्ला, देवेश पांडे, मोहम्मद सलीम, पुष्पराज सिंह, सनी यादव, फूल कुमार सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed