Spread the love

₹309.26 करोड़ की लागत से उत्तर मध्य रेलवे के 790 रूट किलोमीटर मार्गों पर ‘कवच’ प्रणाली को मिली मंजूरी

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा रेल सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए उत्तर मध्य रेलवे (NCR) के 790 रूट किलोमीटर मार्गों पर अत्याधुनिक ‘कवच’ प्रणाली की स्थापना हेतु ₹309.26 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई है। यह स्वीकृति वर्ष 2024-25 के वर्क्स, मशीनरी एवं रोलिंग स्टॉक प्रोग्राम के तहत ‘भारतीय रेलवे के शेष मार्गों पर कवच तथा संचार बैकबोन हेतु लॉन्ग टर्म एवोल्यूशन (LTE) की व्यवस्था’ शीर्षक से ₹27,693 करोड़ के अंब्रेला कार्य के अंतर्गत प्रदान की गई है।

उत्तर मध्य रेलवे के लिए इस अंब्रेला कार्य के अंतर्गत ₹540 करोड़ का सब-अंब्रेला कार्य स्वीकृत किया गया है, जिसमें से ₹309.26 करोड़ की लागत से कवच प्रणाली हेतु मदवार कार्य को मंजूरी मिली है। प्रस्ताव में उल्लेख किया गया है कि भारतीय रेलवे के समस्त मार्गों पर कवच तकनीक का क्रियान्वयन प्रगति पर है, और उत्तर मध्य रेलवे के शेष मार्गों पर भी इस प्रणाली को लागू किया जाना आवश्यक है, जिससे ट्रेनों के संचालन में और अधिक सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

इस मद के अंतर्गत प्रयागराज मंडल के शिकोहाबाद–फर्रुखाबाद खंड (103.58 किमी), आगरा मंडल के धौलपुर–सर्मथुरा (70 किमी) एवं भांडई–उदईमोड़ (113 किमी), तथा झाँसी मंडल के ललितपुर–खजुराहो (164 किमी), बिरलानगर–उदईमोड़ (102 किमी), खजुराहो–महोबा (64 किमी), AIT–कोंच (13 किमी), और अलीगढ़–हरदुआगंज (14 किमी),खुर्जा जंक्शन–खुर्जा सिटी (4 किमी),बरहन–एटा (58 किमी),इटावा–मैनपुरी (54 किमी),कानपुर–अनवरगंज खंड (2.42 किमी), मोहारी–टंटपुर (18 किमी),उदिमोर–इटावा (10 किमी) खंडों पर कवच प्रणाली स्थापित की जाएगी।

भारतीय रेलवे अगले 6 वर्षों में देशभर के प्रमुख रेलमार्गों पर कवच 4.0 को लागू करने की दिशा में तेजी से कार्य कर रहा है। अभी तक 30,000 से अधिक रेलवे कर्मियों को कवच प्रणाली पर प्रशिक्षण दिया जा चुका है। रेलवे द्वारा हर वर्ष सुरक्षा गतिविधियों पर ₹1 लाख करोड़ से अधिक निवेश किया जा रहा है — और कवच इस दिशा में उठाया गया निर्णायक कदम है।

 

शशिकांत त्रिपाठी ,मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर मध्य रेलवे

उत्तर मध्य रेलवे के 790 रूट किलोमीटर मार्गों पर ‘कवच’ प्रणाली के क्रियान्वयन हेतु ₹309.26 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई है, जो रेल सुरक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यह कार्य रेलवे बोर्ड द्वारा स्वीकृत ₹27,693 करोड़ के अंब्रेला प्रोजेक्ट के अंतर्गत किया जाएगा, जिसमें NCR के लिए ₹540 करोड़ का उप-अंब्रेला कार्य निर्धारित किया गया है।

यह स्वीकृति प्रयागराज, झाँसी और आगरा मंडलों के कुल 14 रेलखंडों में कवच प्रणाली लागू करने हेतु प्राप्त हुई है। उत्तर मध्य रेलवे इस तकनीकी पहल को समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और सुरक्षा-केंद्रित दृष्टिकोण से पूर्ण करने के लिए प्रतिबद्ध है।

उत्तर मध्य रेलवे इस योजना को निर्धारित समयसीमा में और उच्च गुणवत्ता मानकों के अनुरूप क्रियान्वित करने के लिए पूर्णतः कटिबद्ध है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed