Spread the love

*रक्षाबंधन के पावन अवसर पर विशेष रेलगाड़ियों का संचालन
रेलवे द्वारा रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेन चलाई जा रही है।

हिमांशु मिश्रा की रिपोर्ट

*1. गाड़ी संख्या 01823/01824 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी – हजरत निजामुद्दीन- विरांगना लक्ष्मीबाई झांसी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। इसकी जानकारी निम्नवत है:*

गाड़ी संख्या 01823 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी – हजरत निजामुद्दीन अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 08.08.25 से 10.08.25 तक रोजाना चलेगी

यह गाड़ी वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से 15.45 बजे चलकर दतिया (16.08/16.10), डबरा (16.33/16.35), ग्वालियर (17.23/17.25), मुरैना (18.08/18.07), धौलपुर (18.50/18.52), आगरा कैंट (19.35/19.40), मथुरा जंक्शन (21.20/21.25), कोसीकलां (21.55/21.57), पलवल (23.30) होते हुए 00.30 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 01824 हजरत निजामुद्दीन- विरांगना लक्ष्मीबाई झांसी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 09.08.25 से 11.08.25 तक रोजाना चलेगी।

यह गाड़ी हजरत निजामुद्दीन से 02.00 बजे चलकर, पलवल (03.00), कोसीकलां (03.25/03.27), मथुरा जंक्शन (04.20/04.25), आगरा कैंट (05.20/05.25), धौलपुर (06.05/06.07), मुरैना (06.28/06.30), ग्वालियर (07.28/07.30), डबरा (08.05/08.07), दतिया (08.33/08.35) होते हुए वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी पर 09.30 बजे पहुंचेगी।

*2. गाड़ी संख्या 01827/01828 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी – मथुरा – वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। इसकी जानकारी निम्नवत है:*

गाड़ी संख्या 01827 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी – मथुरा अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 15.08.25 से 17.08.25 तक रोजाना चलेगी

यह गाड़ी वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से 15.45 बजे चलकर दतिया (16.08/16.10), डबरा (16.33/16.35), ग्वालियर (17.23/17.25), मुरैना (18.05/18.07), धौलपुर (18.50/18.52), आगरा कैंट (19.35/19.40) से होते हुए मथुरा जंक्शन 21.30 बजे पहुंचेगी

गाड़ी संख्या 01828 मथुरा – वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 16.08.25 से 18.08.25 रोजाना चलेगी

यह गाड़ी मथुरा जंक्शन 04.25 बजे चलकर आगरा कैंट (05.20/05.25), धौलपुर (06.05/06.07), मुरैना (06.28/06.30), ग्वालियर (07.28/07.30), डबरा (08.05/08.07), दतिया (08.33/08.35) होते हुए वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी पर 09.30 बजे पहुंचेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed