Spread the love

दलित महिलाओं ने करहल मे किया प्रदर्शन/ दलित मुहल्ले में भेदभाव बरतनें का आरोप

(पत्रकार रामकिशोर वर्मा मैनपुरी की कलम से)
मैनपुरी

*विकास को लेकर भेदभाव के दर्शन करना है तो ग्राम जलालपुर में चले आइये———*

जी हां हम बात कर रहे हैं करहल तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरसई मासूमपुर का जहां बिकास तो नजर आता है लेकिन पूरी तरह भेदभाव से भरा नजर आता है

गाव के तमाम रसूखदारों के गली मुहल्लों की सड़कें पक्की कर दी गयी है लेकिन दलित बहुल्य गलियों आज भी बदहाल है जरा सी बारिश होते ही जल भराव व घरों के पानी निकासी हेतु नालियां ना होने से दलित बस्ती के बाशिंदे नारकीय जीवन जीने को मजबूर है

जिसको लेकर करहल के ग्राम जलालपुर की महिलाओं का ग़ुस्सा गुस्सा फूटा है

करहल के तहसील मुख्यालय व ब्लाक कार्यालय पहुंच ग्राम जलालपुर की परेशान महिलाओं ने प्रदर्शन किया है ग्राम प्रधान द्वारा दलित बाहुल्य क्षेत्र की गलियों में विकास कार्यों को लेकर भेदभाव बरतनें, जलभराव होने एवं पानी निकासी हेतु नालियां ना बनायें जाने का आरोप* लगाते हुए कड़ी नाराजगी जाहिर की है

आक्रोशित महिलाओं में विमला देवी बीनू देवी रीनू देवी ममता देवी सन्तोषी देवी रुबी आदि का कहना कि हम दलित वर्ग गलियों में प्रधान जानबूझकर सौतेला व्यवहार अपना रहा है मजबूरी वश हम नर्क में रहने को विवश हैं एक दशक बाद भी दलित मुहल्ले की सडक ना बनाया जाना दूषित मानसिकता का उदाहरण है

पीड़ित सभी महिलाओं ने एसडीएम से भेंट की और एक ज्ञापन एसडीएम करहल को सौंपा है जिसमे जलभराव को दूर कर सड़क व नालियां बनाये जाने की गुहार लगाई है
बहराहल मामले को लेकर एसडीएम ने खन्ड विकास अधिकारी को तत्काल संज्ञान में लेने का निर्देश दिया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed