जिलाधिकारी श्री अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों के जर्जर भवनों संबंधी समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई संपन्न
*परिषदीय स्कूलों के जीर्णशीर्ण,जर्जर भवनों में नहीं बैठेंगे बच्चे, जिलाधिकारी ने कमेटी बना कर सर्वे रिपोर्ट की तलब, सरकारी स्कूलों के जर्जर भवनों का होगा कायाकल्प*
*जर्जर,जोखिमपूर्ण कक्षों,भवनों को चिह्नित कर करें शील, ध्वस्तीकरण की कार्यवाही होने तक सावधानी हेतु जर्जर, असुरक्षित होने का भवनों पर लगाएं बोर्ड*
आगरा.06.08.2025.आज जिलाधिकारी श्री अरविंद मल्लप्पा बंगारी जी की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों के जर्जर भवनों संबंधी समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने सर्व प्रथम, पूर्व में दिए निर्देश कि वर्षा ऋतु के दृष्टिगत जर्जर भवनों में दुर्घटना होने की आशंका हो सकती है ऐसे सभी जर्जर विद्यालय भवनों का सर्वे पूर्ण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराएं, की अनुपालन आख्या तलब की, जिसमें बीएसए द्वारा बताया गया कि जनपद आगरा के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों की भौतिक स्थिति का गहन मूल्यांकन एवं सत्यापन किया गया, जिसमें पाया गया कि कुल 298 विद्यालय जनपद में जर्जर अवस्था में चिह्नित किए गए हैं,ये विद्यालय भवन अत्यंत जर्जर अवस्था में हैं तथा बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से अनुपयुक्त हैं।विद्यालय भवन अत्यंत जर्जर अवस्था में हैं तथा बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से अनुपयुक्त हैं। बीएसए द्वारा बताया गया कि इनमें से 141 विद्यालयों का ध्वस्तीकरण कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया है।शेष 157 विद्यालयों के ध्वस्तीकरण हेतु तकनीकी समिति द्वारा मूल्यांकन प्राप्त हो चुका है।
जिलाधिकारी महोदय ने जनपद के सभी ब्लॉकों में खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी तथा जेई आरईएस को शामिल करते हुए तत्काल प्रभाव से कमेटी गठित कर सभी परिषदीय स्कूलों के जर्जर,असुरक्षित, जोखिमपूर्ण भवनों का सत्यापन करा अनुपालन आख्या उपलब्ध कराने के कड़े निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने जर्जर,जोखिमपूर्ण कक्षों,भवनों को चिह्नित कर उन्हें तत्काल शील करने तथा ध्वस्तीकरण की कार्यवाही होने तक सावधानी हेतु ऐसे स्कूल भवनों पर जर्जर,असुरक्षित होने का बोर्ड लगाएं या इस आशय का स्टीकर या लाल रंग से पेंट कर लिखवाने के निर्देश दिए, जिलाधिकारी ने उक्त कार्य आज ही संपादित कर रिपोर्ट देने तथा बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत स्कूल को अन्य भवन मे शिफ्ट करने को निर्देशित किया।
बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों से अलग अलग जानकारी तलब की जिसमें नगर खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि 03 विद्यालयों कंपोजिट विद्यालय जगदीशपुरा व प्राथमिक विद्यालय नगला अजीता तथा कंपोजिट विद्यालय बजीर पूरा व प्राथमिक कन्या विद्यालय बजीरपुर एवं प्राथमिक विद्यालय ताजगंज व प्राथमिक विद्यालय पाकटोला को अत्यंत जर्जर भवन होने पर सुरक्षा के दृष्टिगत शिफ्ट किया गया है।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि तकनीकी सत्यापन के उपरांत जो विद्यालय मरम्मत योग्य होंगे, उन्हें मरम्मत हेतु अविलंब प्रस्ताव बनाने,जिन विद्यालयों के भवन पूर्णतया अनुपयोगी पाए जाएंगे उन्हें ध्वस्त करने की कार्यवाही करें।
जिलाधिकारी महोदय ने बैठक में बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से बीएसए तथा समस्त बीईओ को निर्देशित किया कि,जर्जर विद्यालय भवनों में शिक्षण कार्य पूर्णतः बंद करते हुए, वैकल्पिक स्थानों (सुरक्षित कक्षों, पंचायत भवन, ग्राम सचिवालय आदि) पर सुरक्षित पठन-पाठन सुनिश्चित किया जाए।
यदि किसी कारणवश सत्यापन मूल्यांकन ध्वस्तीकरण कार्यवाही पूर्ण नहीं हो पाती है, तो ऐसे विद्यालय भवनों में प्रवेश निषिद्ध कर दिया जाए तथा संबंधित बोर्ड स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किया जाएं। विभिन्न विद्यालयों की छतों पर कूड़े की जमावट के कारण वर्षा जल का बहाव बाधित हो जाता है, जिससे छतों व दीवारों को क्षति होती है। अतः समस्त विद्यालयों की छतों की सफाई अनिवार्य रूप से कराई जाए।
बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री जितेन्द्र कुमार गोंड सहित समस्त खंड शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे।
………………
जिला सूचना कार्यालय आगरा द्वारा प्रसारित।
