श्रमिक उजाला पीयूष दीक्षित जिला सवाददाता
मैलानी, लखीमपुर खीरी।
जनपद में अपराधियों पर लगातार शिकंजा कस रही मैलानी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए पाक्सो एक्ट के तहत वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई 07 अगस्त को थाना मैलानी क्षेत्र के ग्राम अंगदपुर से की।
गिरफ्तार किया गया आरोपी मुजाबिद पुत्र अब्दुल वहीद, उम्र 23 वर्ष, ग्राम अंगदपुर थाना मैलानी का निवासी है। उसके खिलाफ धारा 64(1)/351(2) बीएनएस व पाक्सो एक्ट की धारा 4 के तहत मामला दर्ज था। पुलिस लंबे समय से आरोपी की तलाश में थी।
पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी गोला के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत यह गिरफ्तारी की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
इस कार्रवाई को संसारपुर चौकी प्रभारी बृज मोहन सैनी व कांस्टेबल योगेन्द्र सैनी की टीम ने अंजाम दिया। पुलिस टीम की सतर्कता और मुस्तैदी से क्षेत्र में एक बार फिर कानून व्यवस्था को लेकर भरोसा मजबूत हुआ है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस तत्परता की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि ऐसे अभियानों से क्षेत्र में अपराध पर और
लगाम लगेगी।
