बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचे विधायक डॉ. वाचस्पति, राहत सामग्री वितरित कर जाना हाल
*सेमरी-कंजासा में डटे विधायक डॉ. वाचस्पति, पीड़ितों को दी राहत की ढांढस*
बारा/प्रयागराज। बारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. वाचस्पति ने गुरुवार को जसरा विकासखंड के कंजासा और सेमरी तरहार गांवों का दौरा किया, जो हाल ही में आई बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। विधायक ने मौके पर पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात की, उनका हालचाल जाना और राहत सामग्री का वितरण किया।बाढ़ग्रस्त इलाकों में पहुंचकर डॉ. वाचस्पति ने कहा, “प्रदेश सरकार हर आपदा में जनता के साथ खड़ी है। बाढ़ पीड़ितों को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी। किसी भी ज़रूरतमंद को बिना राहत के नहीं छोड़ा जाएगा।” उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने और सतत निगरानी रखने के निर्देश भी दिए। मीडिया प्रभारी नीरज केसरवानी ने बताया कि इस मौके पर उपजिलाधिकारी बारा प्रेरणा गौतम, नायब तहसीलदार विजय, विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार निषाद उर्फ श्यामू, डॉ. विनोद त्रिपाठी, फूलचंद पटेल, सूर्य प्रकाश त्रिपाठी, दिनेश निषाद, जगत नारायण शुक्ला, संदीप पटेल, राजकुमार पटेल, नितेश निषाद, दिलीप निषाद, राजू, सूरज तिवारी समेत कई भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। बाढ़ के कारण इलाके में पानी भराव और जनजीवन अस्त- व्यस्त हो गया है। प्रशासन की ओर से राहत शिविर, स्वास्थ्य सुविधाएं और खाद्य सामग्री वितरण की व्यवस्था की जा रही है। स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक और प्रशासन का आभार व्यक्त किया और आशा जताई कि जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी। वितरित राहत सामग्री में शामिल थीं विशेष वस्तुएं: राहत सामग्री में बाढ़ पीड़ितों की दैनिक ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए खाद्य और स्वच्छता सामग्री शामिल की गई। खाद्यान्न में: 10 किलो चावल, 10 किलो आटा, 2 किलो अरहर दाल, 2 किलो चना, 2 किलो भुना चना, 2 किलो नमक, 1 लीटर रिफाइंड/सरसों तेल, 10 पैकेट बिस्कुट, 100 ग्राम हल्दी, 100 ग्राम सब्ज़ी मसाला, 200 ग्राम मिर्च पाउडर, 1 किलो चीनी, स्वच्छता और उपयोगी वस्तुओं में:1 तिरपाल, 1 पैकेट मोमबत्ती, 1 पैकेट माचिस, 2 नहाने का साबुन,2 कपड़े धोने का साबुन, 20 सैनिटरी पैड,1 डिस्पोजल बैग, डेटॉल/सेवलॉन (100 मि.ली.,1 सूती कपड़ा,1 तौलिया, आदि सामग्री रही।
