Spread the love

श्रमिक उजला पीयूष दीक्षित जिला संवाददाता

 

लखीमपुर खीरी (खमरिया)।
शुक्रवार दोपहर खमरिया थाना क्षेत्र स्थित नेशनल हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसे में एक अज्ञात युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद बाइक के परखच्चे उड़ गए और युवक लहूलुहान हालत में सड़क पर गिर पड़ा।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सिसैया की ओर से आ रहे बाइक सवार को लखीमपुर की ओर से तेज़ गति में आ रही वैन्यू कार (संख्या: 23 BH 42100) ने बैबहा गांव के समीप जोरदार टक्कर मार दी। बाइक की नंबर प्लेट UP 34 CB 5821 बताई जा रही है।

सूचना मिलते ही खमरिया पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल ओयल भिजवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पहचान में जुटी पुलिस, हाथ पर लिखा है ‘पप्पू’
पुलिस के अनुसार, मृतक युवक की अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। उसके दाहिने हाथ पर ‘पप्पू’ नाम गुदा हुआ है, जिससे पुलिस उसकी पहचान करने की कोशिश कर रही है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है।

हादसे से मचा हड़कंप, यातायात कुछ देर बाधित
हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। कई वाहन जाम में फंस गए। हालांकि पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए स्थिति पर काबू पाया और यातायात सुचारु कराया।

पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर आक्रोश देखा गया। मृतक कौन था, इसका पता लगाने की कोशिश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed