श्रमिक उजला पीयूष दीक्षित जिला सवाददाता
संसारपुर (खीरी)।
थाना मैलानी अंतर्गत संसारपुर चौकी क्षेत्र में शुक्रवार को उस समय एक सड़क हादसा हो गया, जब लखीमपुर से खुटार की ओर जा रहे पति-पत्नी की कार अचानक सामने आए सांड को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। गनीमत रही कि कार के एयरबैग समय पर खुल गए, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुनील सिंह, पुत्र देवेंद्र पाल सिंह, निवासी खुटार, थाना खुटार, अपनी पत्नी के साथ कार संख्या UP 16 AS 3625 से लखीमपुर से अपने घर खुटार लौट रहे थे। जैसे ही वह संसारपुर कस्बे में नेशनल हाईवे 730 डिवाइड के समीप पहुंचे, अचानक एक सांड सामने आ गया।
सांड को बचाने के प्रयास में कार असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई और उस पर चढ़ गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के एयरबैग खुल गए, जिससे जान-माल की बड़ी क्षति टल गई। हादसे में दोनों को हल्की-फुल्की चोटें आईं।
स्थानीय राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत सहायता पहुंचाई और हादसे की सूचना पुलिस को दी। घटना के कारण कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा, जिसे पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर बहाल किया गया।