शुक्रवार को सुबह से ही भारी बारिश के कारण बारा विधान सभा के यशस्वी विधायक
डॉ वाचस्पति जी* का रोड उद्घाटन एवं शिलान्यास का कार्यक्रम निरस्त हो गया, लेकिन उन्होंने कहा कि अब चाहे बारिश हो या पत्थर पड़ें मुझे हर हाल में क्षेत्र आना है, अपने क्षेत्र का हाल जानना है, बारा मेरा परिवार है, क्योंकि *11 जुलाई* से सदन की बैठक होनी है, यहां की प्रमुख समस्याओं को रखना है। जैसे की आप लोगो को ज्ञात होगा बीते सदन में भी विधायक जी ने क्षेत्र के तमाम मुद्दों को रखा था।
उसी के तहत विधायक जी क्षेत्र में आए और उन्होंने शिकायत के अनुसार कुछ जगहों पर जाकर निरीक्षण किया। इसी दरम्यान उन्होंने *विकास खंड जसरा* के सभागार में ब्लॉक प्रमुख श्री अजीत सिंह पप्पू जी,और खंड विकास अधिकारी जसरा, भाजपा मंडल अध्यक्ष जसरा जगत शुक्ला एवं सीडीपीओ जसरा व शंकरगढ़ के साथ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र भी सौंपा। फिर उसके बाद अपने कार्यकर्ताओं के साथ भोंड़ी स्थित प्राचीन *पंचमठा मंदिर* जाकर निरीक्षण किया तत्पश्चात पांच लाख मंदिर के जीर्णोद्धार हेतु समिति को देने के लिए कहा, वहां पर डॉ विनोद त्रिपाठी, विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार निषाद श्यामू, शंभू नाथ खरे, अनंत तिवारी, मुन्ना पांडे, फ़ंटू महराज, जिला पंचायत सदस्य रामनेवाज, सहित कई लोग रहे। उसके बाद बाघला बांध स्थित *मनप्रीत हॉस्पिटल* में बतौर मुख्य अतिथि फीता काट कर अल्ट्रासाउंड सेंटर का उद्घाटन किया, जहां पर डॉ एस बी सिंह, डॉ राजवीर कौर, कुशल तिवारी, पत्रकार पीसी पांडे, आदि रहें।
उनके साथ विधायक प्रतिनिधि फूलचंद पटेल, राजकुमार पटेल, संदीप पटेल, इंजीनियर प्रकाश सिंह, राजू द्विवेदी, अर्पित जायसवाल, संजीत चतुर्वेदी, रावेंद्र तिवारी सहित दर्जनों लोग रहें।