Spread the love

कार्यकर्ताओं के साथ पंचमठा धाम पहुंचे विधायक बारा, दी सौगात

बारा प्रयागराज। शुक्रवार को विकास खंड शंकरगढ़ के भोंड़ी स्थित पंचमठा धाम पहुंचे विधायक बारा डॉ वाचस्पति ने मंदिर में दर्शन के बाद परिसर के चारों ओर निरीक्षणोंपरांत मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यटन की दृष्टि से यह मंदिर बहुत ही अलौकिक है, मंदिर की छटा देखते ही बनती है, ऊंचाई पर स्थित यह मंदिर अपने आप में एक आकर्षण का केंद्र है।
आपको बता दें कि स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मंदिर में स्थापित भोले नाथ के भव्य शिव लिंग को देखने दूर दूर से लोग आते है। पर यह मंदिर उपेक्षा का शिकार है, विधायक डॉ वाचस्पति ने इसके जीर्णोद्धार हेतु पांच लाख रुपए शासन की ओर से देने के लिए कहा यह बहुत ही सराहनीय पहल है।
उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ विनोद त्रिपाठी, वरिष्ठ भाजपा नेता शंभू नाथ खरे, विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार निषाद, मुन्ना पांडे, अनंत तिवारी, विक्रमा पटेल, नाम नेवाज भारतीय, धर्म पाल, बनछूल पटेल सहित दर्जनों लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed