श्रमिक उजाला विक्रम कुमार संवाददाता
सिंगाही (खीरी)।
रक्षाबंधन का पर्व सिंगाही कस्बे में हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। शनिवार को रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर कस्बे के मुख्य चौराहे और बाजारों में सुबह से ही चहल-पहल दिखाई दी। भाई-बहन के प्रेम और स्नेह का यह त्योहार क्षेत्र में खुशियों की सौगात लेकर आया।
बाजारों में राखी और मिष्ठान्न की दुकानों पर महिलाओं और युवतियों की भारी भीड़ देखी गई। बहनों ने अपने भाइयों के लिए सुंदर राखियां, मिठाइयां और उपहार खरीदे। वहीं दुकानदारों के चेहरों पर भी व्यापार की रौनक लौटने से प्रसन्नता झलक रही थी।
रक्षाबंधन भारतीय संस्कृति का एक महत्वपूर्ण पर्व है जो श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र, सुख-समृद्धि और रक्षा की कामना करती हैं। भाई भी इस अवसर पर बहनों को उपहार देकर उनकी रक्षा का संकल्प लेते हैं।
त्योहार के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद रही। भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। चौराहे और मुख्य बाजारों में पुलिस की टीम गश्त करती रही, ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो।
रक्षाबंधन के इस पावन पर्व ने एक बार फिर सिंगाही के सामाजिक ताने-बाने को प्रेम, भाईचारे और सौहार्द की डोर में बांध दिया।