श्रमिक उजाला पीयूष दीक्षित
संसारपुर (खीरी)।
थाना मैलानी के अंतर्गत आने वाली चौकी संसारपुर क्षेत्र के कस्बा संसारपुर में शनिवार की शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया। नेशनल हाईवे 730 पर स्थित धांजू पेट्रोल पंप के पास शाम करीब 3:30 बजे दो बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें एक ही परिवार के तीन सदस्य – पति, पत्नी और उनका मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, रामखेला निवासी अमित कुमार पुत्र राजेंद्र प्रसाद अपनी पत्नी प्रवेशिका और छोटे बच्चे के साथ बाइक से कहीं जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक धांजू पेट्रोल पंप के पास पहुंची, पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी।
टक्कर मारने वाली बाइक को मोतीपुर निवासी सुनील कुमार पुत्र हरिश्चंद्र चला रहा था। दोनों बाइक सवार हैदराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं।
हादसे में अमित कुमार, उनकी पत्नी प्रवेशिका और बच्चा सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही चौकी संसारपुर प्रभारी बृज किशोर सैनी अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्परता दिखाते हुए घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और दोनों बाइकों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। क्षेत्रवासियों ने मांग की है कि सड़क सुरक्षा को लेकर आवश्यक उपाय किए जाएं, जैसे स्पीड ब्रेकर, चेतावनी संकेत और नियमित निगरानी।