पीयूष दक्षित श्रमिक उजाला जिला सवाददाता
संसारपुर (खीरी)।
थाना मैलानी अंतर्गत चौकी संसारपुर क्षेत्र में नेशनल हाईवे-730 पर चांद धर्म कांटा के पास बीती रात एक तेज रफ्तार डीसीएम (वाहन संख्या RJ02GB4407) अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। अनियंत्रित वाहन ने डिवाइडर पर लगे बिजली के पोल से जबरदस्त टक्कर मारी, जिससे वह पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर सड़क पर गिर गया।
हादसा देर रात हुआ, जब सड़क पर यातायात नहीं के बराबर था। यदि यह घटना दिन के समय होती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली कि कोई राहगीर उस वक्त वहां मौजूद नहीं था।
बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर यह हादसा हुआ, वहीं कुछ समय पूर्व एक और ट्रक ने डिवाइडर पर टक्कर मारी थी, जिससे उस समय भी बिजली का पोल गिर गया था। बार-बार हो रही इन घटनाओं को लेकर लोगों में रोष है।
हादसे के तुरंत बाद डीसीएम चालक और वाहन स्वामी मौके से फरार हो गए। उनकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है। पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
स्थानीय निवासियों ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन से मांग की है कि डिवाइडर और बिजली के पोल की सुरक्षा के उचित इंतजाम किए जाएं। साथ ही दोषी वाहन मालिक व चालक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।