Spread the love

उत्तर प्रदेश पीलीभीत
सड़ा गांव के पास बह रहे नाले के पास जलभराव देखकर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को तुरंत आवा गमन के व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देशआदेश

पीलीभीत के डीएम ज्ञानेन्द्र सिंह ने पीलीभीत-माधोटांडा रोड पर सड़ा गांव के पास नाले के पास भारी जलभराव का अचानक निरीक्षण किया। लगातार अत्यधिक बारिश के कारण इस क्षेत्र में पानी भर जाने से सड़क पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है। ठप्प होता क्यों नहीं पूरा 1 साल बीत जाने के बाद भी माधोटांडा पीलीभीत रोड सुचारू रूप से नहीं चल पाया क्योंकि पिछली बरसात में ही जमुनियां के पास पश्चिम और पूर्व तथा ग्राम लक्ष्मीपुर चौराहे के समीप पिछली बरसात में जुलाई माह अत्यधिक बरसात के कारण रोड़ कट गए थे। लगभग 1 साल से ऊपर समय हो गया है ना किसी भी विभाग ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया। और सड़ा गांव के पास सही पुल को बरसात के बीच में तोड़ा गया, छोड़ देना और रुक के बरसात के बाद तोड़ देते और आम राहगीरों को दिक्कत का सामना न करना पड़ता।
इस तरफ देखते हुए डीएम ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को तुरंत आवागमन की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के स्पष्ट निर्देश दिए। साथ ही, निर्माणाधीन पुलिया के काम को तेजी से पूरा करने के लिए भी कहा ताकि भविष्य में इस समस्या से बचा जा सके। यह निरीक्षण इस बात का संकेत देता है कि प्रशासन क्षेत्र में यातायात की समस्या को गंभीरता से देख रहा है ,और जल्द समाधान चाहता है।
पवन कुमार शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed