करहल के युवाओं ने सांसद अक्षय को दी बधाई
(पत्रकार रामकिशोर वर्मा मैनपुरी की कलम से)मैनपुरी
फिरोजाबाद सांसद अक्षय यादव कांस्टीट्यूशन क्लब आफ इंडिया की कार्यकारी समिति सदस्य चुना जाने पर जनपद के कस्वा करहल के तमाम शुभचिंतकों इष्टमित्रों में खुशी की लहर दौड़ी है
आज करहल क्षेत्र के तमाम शुभचिंतकों ने सांसद अक्षय यादव के आवास पर पहुंच फूलों का गुलदस्ता फूल मालाओं एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर बधाई दी है
करहल क्षेत्र के शुभ चिन्तकों में रविंद यादव सुनील यादव अनुज दीक्षित भोले श्रीवास्तव पवन यादव बंटू प्रधान बघेरा पुष्पेन्द्र अजय बीनू बर्मा आदि स्वागत र बधाई देते नजर आये है
बताते चलें कि कार्यकारी समिति के 11 सदस्यों में नरेश अग्रवाल, प्रसून बनर्जी, प्रदीप गांधी, नवीन जिंदल, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, एन के प्रेमचंद्रन, प्रदीप कुमार वर्मा, जसबीर सिंह गिल, कलिकेश नारायण सिंह देव, श्रीरंग अप्पा बार्ने और अक्षय यादव को चुना गया है।
लोकसभा अध्यक्ष सीसीआई के पदेन अध्यक्ष होते हैं, राज्यसभा के उपसभापति इसके महासचिव हैं और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री उपाध्यक्ष होते हैं। सीसीआई की 11 सदस्यीय कार्य समिति में प्रशासन, खेल और संस्कृति मामलों के तीन प्रभारी सचिव और कोषाध्यक्ष होते हैं