दैनिक श्रमिक उजाला पीयूष दीक्षित जिला संवाददाता
गोला गोकर्णनाथ (खीरी)। फायर स्टेशन गोला गोकर्णनाथ पर युवाओं को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। यह प्रशिक्षण मुख्य अग्निशमन अधिकारी खीरी के निर्देशन में अग्नि सचेतक स्कीम के तहत संचालित किया जा रहा है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन फायर स्टेशन गोला गोकर्णनाथ प्रभारी एफएसएसओ अंकित चौधरी द्वारा किया जा रहा है। प्रशिक्षण में युवाओं को आग लगने की स्थिति में बचाव के उपाय, फायर एक्सटिंग्विशर के प्रयोग, गैस सिलेंडर लीक की स्थिति से निपटने, और नागरिक सुरक्षा के जरूरी उपायों की जानकारी दी जा रही है।
प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को व्यावहारिक अभ्यास भी कराया जा रहा है, जिससे वे आपात स्थिति में तत्परता से कार्य कर सकें। युवाओं में इस प्रशिक्षण को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। वे पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण में भाग ले रहे हैं।
कार्यक्रम पूर्ण होने के उपरांत प्रतिभागियों को जनपद स्तर से प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे, जो भविष्य में विभिन्न क्षेत्रों में उनके लिए लाभकारी साबित हो सकते हैं। इससे युवाओं को रोजगार के अवसरों में भी मदद मिलेगी।
क्षेत्रीय नागरिकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम युवाओं में आत्मविश्वास, जिम्मेदारी और सामाजिक सेवा की भावना को बढ़ावा देते हैं। लोगों ने उम्मीद जताई कि ऐसे जागरूकता अभियान आगे भी निरंतर चलते रहेंगे।
