Spread the love

बकस्वाहा में चोरों का आतंक नागरिकों ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

सुरेंद्र पटेरिया नौगांव

नगर में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से नागरिकों में भय और आक्रोश गहराता जा रहा है। बीती 21 अगस्त की रात वार्ड क्रमांक 15 और 10 में अज्ञात चोरों ने कई घरों के ताले तोड़कर नगदी, जेवरात और घरेलू सामान पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ितों का कहना है कि पुलिस ने सिर्फ कच्ची रिपोर्ट दर्ज की है, जबकि एफआईआर तक नहीं लिखी गई।

चार दिन बीत जाने के बाद भी चोरी का खुलासा न होने से नाराज नागरिकों ने तहसीलदार भरत पांडे और थाना प्रभारी अवधेश दुबे को सामूहिक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में शीघ्र एफआईआर दर्ज कर चोरों को गिरफ्तार करने और घटनाओं का पर्दाफाश करने की मांग की गई। साथ ही, लोगों ने रात्रीकालीन गश्त बढ़ाने की अपील भी रखी, ताकि नगरवासी चैन की नींद सो सकें।

तहसीलदार ने पुलिस को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश देने का भरोसा दिलाया, वहीं थाना प्रभारी अवधेश दुबे ने जल्द ही चोरों को पकड़ने का आश्वासन दिया। लगातार घटनाओं से नगरवासी दहशत में हैं और अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed