पूर्व सांसद प्रहलाद पटेल की सांसद निधि से वार्ड 04 और 13 में नाली व सीसी रोड निर्माण का भूमि पूजन
*सुरेंद्र पटेरिया नौगांव
नगर परिषद बक्सवाहा में विकास कार्यों को गति देते हुए वार्ड 04 और वार्ड 13 में नाली व सीसी रोड निर्माण का भूमि पूजन संपन्न हुआ। लंबे समय से लंबित मांग पूरी होने पर नागरिकों में उत्साह दिखा।
यह कार्य पूर्व सांसद प्रहलाद पटेल की सांसद निधि से स्वीकृत राशि से कराया जा रहा है। वार्ड 04 में लगभग 15 लाख की लागत से नाली व सीसी रोड और वार्ड 13 में करीब 10 लाख से नाली निर्माण होगा।
भूमिपूजन में भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप खरे, नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रीति निधि देवी सिंह राजपूत, वार्ड पार्षद व बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे। लोगों ने कहा कि कार्य पूरा होने पर जलभराव व गंदगी से राहत मिलेगी और क्षेत्र में स्वच्छता व सुगम यातायात सुनिश्चित होगा।
