Spread the love

श्रमिक उजला पीयूष दीक्षित जिला संवाददाता

 

बांकेगंज लखीमपुर खीरी

मैलानी पुलिस ने वारंटी अभियुक्तों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शनिवार को एक बड़ी सफलता हासिल की। थाना मैलानी क्षेत्र के अहिरनपुरवा गांव निवासी वांछित एनबीडब्ल्यू वारंटी अभियुक्त सुशील पुत्र जोधाराम को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।

पुलिस अधीक्षक खीरी के आदेश व अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद स्तर पर वांछित वारंटियों और अपराधियों की धरपकड़ का अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी गोला के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक मैलानी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 25 अगस्त 2025 को उक्त गिरफ्तारी की कार्रवाई को अंजाम दिया।

गिरफ्तार अभियुक्त सुशील के खिलाफ न्यायालय से गैर-जमानती वारंट जारी हुआ था। लंबे समय से फरार चल रहे अभियुक्त को दबोचने के लिए पुलिस ने रणनीति के तहत कार्रवाई की।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक संतोष तिवारी व हेड कांस्टेबल श्याम कुमार वर्मा शामिल रहे। टीम ने अभियुक्त को विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय में पेश किया।

थाना प्रभारी बृजेश कुमार मौर्य ने कहा कि “क्षेत्र में अपराधियों पर लगाम कसने के लिए इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed