दैनिक श्रमिक उजाला जिला संवाददाता पीयूष दीक्षित
सिकन्दराबाद, खीरी।
जुआरी फार्महब लिमिटेड एवं कृषिफ़ाई के संयुक्त तत्वावधान में जय किसान जंक्शन, सिकन्दराबाद में एक किसान जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया और कृषि तकनीकों को लेकर उत्साहपूर्वक चर्चा की।
बैठक के मुख्य वक्ता श्री संदीप कुमार त्रिवेदी, एरिया मैनेजर (लखीमपुर) रहे। उन्होंने किसानों को आधुनिक कृषि उत्पादों के महत्व, उपयोग विधियों और लाभों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने निम्नलिखित बिंदुओं पर विशेष रूप से प्रकाश डाला:
ज़ाइपमाइट के उपयोग से मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार और भूमि की उर्वरता में वृद्धि।
नैनो शक्ति यूरिया को पारंपरिक यूरिया बैग के विकल्प के रूप में अपनाकर फसलों की बेहतर वृद्धि सुनिश्चित करना।
केमफ्री वामैक्स के प्रयोग से फसलों की जड़ों का बेहतर विकास एवं शुरुआती अवस्था में तेज़ बढ़वार।
मृदा परीक्षण की आवश्यकता एवं लाभ, जिससे किसान अपनी भूमि के पोषक तत्वों की स्थिति समझकर उर्वरकों का संतुलित उपयोग कर सकें।
बैठक में किसानों ने उत्पादों को लेकर गहरी रुचि दिखाई और अनेक सवाल पूछे। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने किसानों के सभी प्रश्नों के उत्तर विस्तार से दिए।
इस अवसर पर सत्य नारायण मिश्रा, शिवम, बलराम, सोनेलाल सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को आधुनिक एवं वैज्ञानिक कृषि विधियों से परिचित कराना था, जिसे लेकर प्रतिभागियों में विशेष उत्साह देखा गया।
