श्रमिक उजाला जिला संवाददाता पीयूष दीक्षित
लखीमपुर खीरी। क्षेत्र मे बीते दिनों दो अलग-अलग घटनाओं में गरीब परिवारों पर आई विपत्ति के बीच पलिया विधायक रोमी साहनी ने मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए मौके पर पहुंचकर पीड़ितों को राहत पहुंचाई। उन्होंने न सिर्फ प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए, बल्कि मौके पर आर्थिक सहायता भी प्रदान की।
“मीना देवी का घर उजड़ा, विधायक ने दी 10 हजार की सहायता”
बाँकेगंज गांव की निवासी मीना देवी का घर प्रशासन द्वारा दिनदहाड़े तोड़ दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही विधायक रोमी साहनी मौके पर पहुंचे और मामले की गंभीरता को देखते हुए गोला एसडीएम से बात कर मीना देवी को उसी स्थान पर भूमि आवंटित करने के निर्देश दिए।
“विधायक रोमी साहनी ने मौके पर उपस्थित थाना मैलानी प्रभारी बृजेश कुमार मौर्य से भी नाराजगी जताते हुए कहा”
“सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि गरीबों के घर बिना वैकल्पिक व्यवस्था के नहीं उजाड़े जाएंगे। ऐसे कृत्य से सरकार की छवि को ठेस पहुंचती है। गरीब को पहले बसाया जाए, फिर कार्रवाई हो।”
मीना देवी की मदद के लिए विधायक ने तुरंत ₹10,000 की नगद सहायता दी और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
खंजनपुर में डूबे युवक के परिजनों को 20 हजार की आर्थिक मदद
दूसरी ओर, खंजनपुर गांव में बीते दिनों पानी में डूबकर विनोद कुमार की मृत्यु हो गई थी। विधायक रोमी साहनी शोक संतप्त परिजनों से मिलने पहुंचे और दिवंगत की पत्नी को ₹20,000 की आर्थिक मदद प्रदान की।
विधायक ने कहा,
“सरकार और हम जनप्रतिनिधि हर समय जनता के साथ खड़े हैं। कोई भी गरीब या पीड़ित अकेला नहीं है।”
लोगों ने सराहा विधायक का संवेदनशील रवैया
दोनों घटनाओं में विधायक की त्वरित प्रतिक्रिया और मददगार रवैये की क्षेत्रवासियों ने सराहना की है। लोगों का कहना है कि इस तरह की मानवीय पहलें जन प्रतिनिधि यों की असली पहचान हैं।
