दैनिक श्रमिक उजाला पीयूष दीक्षित जिला संवाददाता
लखीमपुर खीरी। निघासन क्षेत्र के ग्राम रानीगंज में बीती रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। अज्ञात चोर ग्रामीण मंशाराम के घर में घुस गए और घर में अकेली सो रही महिला को निशाना बनाया।
जानकारी के अनुसार चोरों ने महिला से नकदी और जेवर के बारे में पूछताछ की। जब महिला ने किसी भी प्रकार की जानकारी देने से इनकार कर दिया तो चोरों ने उस पर हमला कर दिया। हमले में महिला घायल हो गई। इसके बाद चोर बिना कुछ लूटे मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही रात में ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तत्काल एम्बुलेंस की मदद से घायल महिला को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है।
इस वारदात ने पूरे गांव में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। ग्रामीणों में आक्रोश है और उन्होंने पुलिस की गश्त व सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि पुलिस की गश्त ठीक से होती तो चोरों के हौसले इतने बुलंद न होते।
वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही चोरों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने गांव में गश्त बढ़ा दी है और सुरक्षा को लेकर आश्वासन दिया है।
