Spread the love

दैनिक श्रमिक उजाला पीयूष दीक्षित जिला संवाददाता

 

 

 

लखीमपुर खीरी,

जनपद लखीमपुर खीरी के मितौली थाना क्षेत्र के रेवाना गांव में गुरुवार शाम दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां एक पिता ने खेल-खेल में अपने सात माह के बच्चे को कुर्सी पर बैठकर हवा में उछाला। लेकिन वह उसे पकड़ नहीं सका और बच्चा सीधे जमीन पर गिर गया। सिर में गंभीर चोट लगने से मासूम की मौके पर ही मौत हो गई।

 

बच्चे की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया। पत्नी रोते-बिलखते बच्चे को गोद में लेने लगी, लेकिन पिता ने उसे छीन लिया। नशे में धुत आरोपी ने मासूम का एक पैर पकड़कर शव को उल्टा लटका लिया और बाहर निकल आया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि वह मृत बच्चे को उल्टा लटकाकर गांव में घूमता रहा और लोगों से पूछता रहा – “क्या ये मर गया?”

 

इस हृदयविदारक दृश्य को देखकर ग्रामीणों में गुस्सा और दहशत फैल गई। घटना का वीडियो सामने आते ही पूरे इलाके में सनसनी मच गई। मृतक के चाचा लालजी प्रसाद ने मामले की सूचना पुलिस को दी।

 

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता सतीश को गिरफ्तार कर लिया और मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी मितौली ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया

गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed