पीयूष दीक्षित दैनिक श्रमिक उजाला जिला संवाददाता
संसारपुर लखीमपुर खीरी।
अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मैलानी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने शुक्रवार को एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मामला थाना मैलानी क्षेत्र का है, जहां मुकदमा संख्या 0350/2025 धारा 137(2)/87 बीएनएस में अभियुक्त इरशाद खां पुत्र नौशाद खां निवासी अंगदपुर की तलाश की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी की यह कार्रवाई थाना प्रभारी बृजेश कुमार मौर्य के नेतृत्व में की गई। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक ब्रज मोहन सैनी और मुख्य आरक्षी अमरीश कुमार पटेल शामिल रहे, जिन्होंने संयुक्त रूप से दबिश देकर अभियुक्त को पकड़ लिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई पूरी की गई है। बाद में उसे माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
यह पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक लखीमपुर खीरी, अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी गोला के निर्देशन में हुई। पुलिस का कहना है कि अपराधियों पर नकेल कसने का अभियान आगे भी जारी रहेगा।
